CM भूपेश बघेल के साथ बैठक करेंगे अमित शाह, नक्सल समस्या पर निकल सकता है हल

देश के गृह मंत्री अमित शाह  ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत 11 राज्यों के सीएम और डीजीपी  के साथ बैठक करेंगे.  इस बैठक में देश की सबसे बड़ी आंतरिक समस्या नक्सल समस्या  पर चर्चा होगी. चर्चा में गंभीर हो चुके नक्सल समस्या को जड़ से खात्म करने को लेकर कोई ठोस कदम उठाने पर निर्णय लिया जा सकता है. चर्चा है कि नक्सल समस्या को लेकर गृह मंत्री अमित शाह कोई ठोस कदम उठा सकते हैं.
सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

दिल्ली में 26 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक की अध्यक्षता खुद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही करेंगे. बैठक में छत्तीसगढ़  समेत नक्सल प्रभावित सभी राज्यों के सीएम और डीजीपी  शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक केन्द्र सरकार का अब पूरा ध्यान नक्सल (Naxal) प्रभावित राज्यों पर है. छत्तीसगढ़ समेत 11 राज्यों में नक्सल समस्या को खत्म करने की रणनीति इस बैठक में बनाई जायेगी.