नजरबंदी में खूब फिल्में देख रहे हैं उमर अबदुल्ला, महबूबा पढ़ती रहती हैं किताबें

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला  इन दिनों नजरबंदी के दौरान खूब फिल्में देख रहे हैं. इसके साथ ही उनका अच्छा-खासा समय जिम में वर्जिश करते हुए बीत रहा है. प्रशासन ने उन्हें श्रीनगर के हरि निवास गेस्ट हाउस में नजरबंद किया हुआ है. ठीक वैसे ही पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती  का समय किताबें पढ़ते हुए बीत रहा है. महबूबा प्रदेश के पर्यटन विकास निगम के गेस्ट हाउस 'चश्मे शाही' में नजरबंद हैं. उन्हें मुगल गार्डन और आसपास के इलाकों में जाने की छूट है.
जम्मू के सभी जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर से बंद
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं को पहले हरि निवास पैलेस में रखा गया था, लेकिन वहां दोनों की आपस में पटी नहीं और दोनों के बीच काफी विवाद होता रहा. इसके बाद दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को अलग जगहों पर रखने का फैसला लिया गया. उमर हरि निवास में ही रह रहे हैं, जबकि महबूबा को चश्मे शाही भेज दिया गया. सूत्रों की मानें तो उमर दिन-रात हॉलीवुड की फिल्में देखकर गुजार रहे हैं. साथ ही उनको जिम में डेली वर्कआउट करने की छूट प्राप्त है. उमर रोज सुबह और शाम को अपने लैपटॉप में कुछ लिखते हुए नजर आते हैं.

More videos

See All