पहलू खान मामले में मायावती ने गहलोत सरकार को बताया निष्क्रिय और लापरवाह

 अलवर से लेकर पूरे देश के चर्चित पहलू खान उन्मादी हिंसा (मॉब लिंचिंग) मामले में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की मुश्किल बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां बसपा सुप्रीमो मायावती ने आरोपितों के बरी होने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया है। वहीं दूसरी तरफ मेव समाज सरकार पर ऊपरी अदालत में अपील करने के साथ ही जांच लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा पहलू खान मामले में लोअर कोर्ट का फैसला चौंका देने वाला है। हमारे देश में अमानवीयता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और भीड़ द्वारा हत्या एक जघन्य अपराध है।
अशोक गहलोत सरकार की तारीफ करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ कानून बनाने की पहल करना सराहनीय है,आशा है कि पहलू खान मामले में न्याय दिलाकर इसका अच्छा उदाहरण पेश किया जाएगा । बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है ।

More videos

See All