कोरबा में बनेगा लेमरू एलीफेंट रिजर्व, गौठान समितियों के लिए सीएम भूपेश बघेल का ये बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़  की राजधानी रायपुर (Raipur) के पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल  ने कई ऐलान किए. इसके तहत ही कोरबा में लेमरू एलीफेंट रिजर्व बनाने का ऐलान किया गया. 450 वर्ग किलोमीटर घनघोर जंगलों वाले लेमरू वन परिक्षेत्र में एलिफेंट रिजर्व बनेगा.

छत्तीसगढ़  के सीएम भूपेश बघेल ने कहा- हाथियों (Elephant) की आवा-जाही से कई बार जान-माल की हानि होती है. इसकी एक बड़ी वजह है, हाथियों को उनकी पसंदीदा जगह पर रहने की सुविधा नहीं मिल पाना भी है. इस दिशा में भी हमने गंभीरता से विचार किया है और आज मैं ‘लेमरू एलीफेंट रिजर्व’  की घोषणा करता हूं. बता दें कि प्रदेश में हाथियों की समस्या लोग परेशान हैं. पिछले तीन साल में 200 से अधिक लोगों की जान हाथियों के हमले में गई है.

More videos

See All