स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 73 सजायाफ्ता कैदियों को रिहा करेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर योगी आदित्यनाथ सरकार 73 सजायाफ्ता कैदियों की रिहाई करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वो सजायाफ्ता कैदी हैं, जिनकी सजा तो पूरी हो चुकी है लेकिन जुर्माने की राशि नहीं चुकाने के कारण वो प्रदेश की जेलों में बंद है. योगी सरकार करीब दो दर्जन जेलों से ऐसे 73 कैदियों को अब 15 अगस्त को रिहा करेगी.
इस बारे में अपर मुख्य सचिव, गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी ने पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाओं को आवश्यक निर्देश दिए हैं.
15 अगस्त को जिन जिलों से कैदी रिहा किए जाएंगे वे जिले हैं, मेरठ, कानपुर नगर, मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली, हमीरपुर, चित्रकूट, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, मथुरा, अयोध्या, आगरा, उन्नाव, उरई, हरदोई, फतेहगढ़, लखनऊ, कन्नौज, सीतापुर, गोंडा, सोनभद्र, झांसी, गाजियाबाद और रायबरेली. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सजा काट चुके कैदियों को छोड़ने का प्रावधान है. इसके व्यवस्था का लाभ उन कैदियों को दिया जाता है जिनका कारागार में बढ़िया आचरण रहता है.
उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है. इस मौके पर पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लखनऊ में इस मौके पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

More videos

See All