समाज के जरूरतमंद लोगों की करें सहायता : सुनीता दुग्गल

सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि सभी सक्षम लोगों का दायित्व बनता है कि समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता करें। ऐसे प्रयास सामाजिक व आर्थिक तौर पर पिछड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। इसलिए अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों की सहायता अवश्य करनी चाहिए। वह यहां शाकुंतलम् सोसायटी के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थीं। उन्होंने शाकुंतलम् द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में पढ़ने वाले जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को सार्टिफिकेट्स भी दिए।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों के बच्चे भी बेहद प्रतिभाशाली होते हैं, बस उनके अंदर छिपे कौशल को पहचानने की जरूरत होती है। आयोजन की विशेषता यह भी रही कि आयोजकों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया ताकि उनका भी मनोबल बढ़े और वे उन परिवारों को भी प्रेरित कर सकें जो अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने नहीं भेजते। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण करने वाले जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों ने शिव विवाह पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी।

More videos

See All