छत्तीसगढ़ के शहीदों को कॉमिक्स से जानेंगे स्कूली बच्चे, सरकार ने की ये तैयारी

छत्तीसगढ़  की महान विभूतियों की जीवनी अब स्कूली छात्रों को कॉमिक्स के अंदाज़ में पढ़ने को मिलेंगी. छत्तीसगढ़ सरकार के पाठ्यपुस्तक निगम  ने प्रदेश के 40 महापुरुषों और शहीदों की जीवनी को कार्टून बेस्ड किताबों में तैयार किया है. इन कॉमिक्स का प्रकाशन किया जा चुका है. कॉमिक्स को स्कूलों की सिलेबेस में शामिल किताबों की सूची में रखा जाएगा.
Clay cups, bottles in vogue at govt meetings in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में महापुरुषों और शहीदों की कहानी बच्चों को उन्ही के अंदाज़ में पढ़ाई जाएंगी. कॉमिक्स में महान विभूतियों की जीवनी पाठ्यपुस्तक निगम ने तैयार की है. इसमें गुरु घासीदास, शहीद वीरनारायण सिंह, गुण्डाधुर, दाऊ मंदराजी, महाराजा चक्रधर, पंडित सुंदरलाल शर्मा जैसे महापुरुषों की कहानी हैं तो वहीं शहीद कौशल यादव और नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद होने वाले विनोद चौबे की जीवनी भी बतायी गयी है. इसके अलावा अविभाजित मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल और श्यामाचरण शुक्ल जैसे कुशल राजनीतिज्ञों की जीवनी प्रदेश के स्कूली छात्र अब कॉमिक्स के जरिए पढ़ेंगे.

More videos

See All