कांग्रेस का निकला दिवाला, नहीं बचा पार्टी के पास नेता

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने सोनिया गांधी को फिर से कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने पर कहा कि कांग्रेस का दिवाला निकल चुका है और पार्टी के पास कोई नेता नहीं बचा है। कांग्रेस में गांधी परिवार से हटकर किसी को अध्यक्ष बनाने का निर्णय नहीं लिया जा सकता। जैन रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दलों के गठबंधन होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी जनता गठबंधन की राजनीति को नकार चुकी है। वही राजनीतिक दल अस्तित्व में रहेगा जो जनता की अपेक्षाओं के अनुसार कार्य करेगा। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लो प्रोफाइल और इफेक्िटव सरकार देने का काम किया है। जो कहा है वो करके दिखाया है।
सरकार ने कभी दबंगई और गुंडागर्दी के साथ कार्य नहीं किया। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति, नेतृत्व और विचारधारा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को अब तक बरगलाया जा रहा था और वे अपने अच्छे-बुरे को समझ नहीं पा रहे थे। अनुच्छेद 370 व 35ए का समाप्त होना आजादी के बाद देश में लिया गया सबसे बड़ा निर्णय है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने हर बूथ की मैपिंग, रैटिंग व ग्रेडिंग कर ली है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सांसद संजय भाटिया, सीएम के मीडिया एडवाइजर राजीव जैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल मौजूद थे।

More videos

See All