वो नेता जिसने रखा सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव

कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस न लेने वाले राहुल गांधी के फैसले के बाद पार्टी कार्यसमिति ने शनिवार को सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया. दो बार सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस नेताओं ने राहुल से इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने साफ इनकार कर दिया. इसके बाद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पार्टी के अंतरिम अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी का नाम प्रस्तावित किया. तब सीडब्ल्यूसी ने सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में पहले सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष बनने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में नेताओं के कहने पर वह अंतरिम अध्यक्ष बनने के लिए तैयार हो गईं. अब कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने जाने तक सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष रहेंगी. इससे पहले सोनिया गांधी साल 1998-2017 तक पार्टी की कमान संभाल चुकी हैं.
असल में, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को दो बार हुई, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटनी समेत कई बड़े नेता शामिल हुए. सुबह 11 बजे हुई बैठक में नेताओं के पांच समूह बनाए गए थे, जिन्होंने देश भर के कांग्रेस नेताओं की राय ली. इन्होंने अपनी रिपोर्ट सीडब्ल्यूसी में सौंपी.
रात 8 बजे जब पार्टी की दूसरी बैठक हुई तो राहुल गांधी ने साफ तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने से इनकार कर दिया. इसके बाद पार्टी नेताओं ने प्रियंका गांधी को 'कप्तान' बनाने की मांग उठाई. मगर इस पर भी सहमति नहीं बन पाई. इसके बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मिलकर पार्टी अध्यक्ष चुनें. लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया. इसके बाद कोई विकल्प न बचते देख पार्टी नेताओं ने सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई. पहले तो उन्होंने मना कर दिया. लेकिन नेताओं के अनुरोध पर उन्होंने यह पद स्वीकार कर लिया.

More videos

See All