हरसिमरत कौर ने कहा, करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण में बाधा डाल रहे कांग्रेस नेता

 केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस पर बड़ा आराेप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कितने दुख की बात है कि कांग्रेस सरकार करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण के काम में भी अड़चनें डालने वाली पार्टी बन गई है। कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा गैरकानूनी अवैध रेत खनन करने वाले तथा ट्रांसपोर्टरों पर गुंडा टैैक्स लगाने वाले रेत माफिया का संरक्षण किया जा रहा है।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि रेत माफिया द्वारा रेत तथा बजरी की पैदा की कृत्रिम कमी की वजह से पिछले 10 दिनों से करतारपुर कॉरिडोर का 4.5 किलोमीटर लंबा निर्माण कार्य रुका पड़ा है। नदी के किनारों पर अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस नेताओं के खास व्यक्तियों द्वारा एकत्र किए जा रहे गुंडा टैक्स से रेत तथा बजरी की कीमत आसमान को छूने लगी है। इसके कारण कॉरिडोर का निर्माण करने वाली कंपनी के लिए यह प्रोजेक्ट पूरा करना असंभव हो गया है।

More videos

See All