पूर्व मुख्य सचिव डीएस ढेसी होंगे हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के नए चेयरमैन

हरियाणा के मुख्य सचिव की कुर्सी साढ़े चार साल तक संभाल चुके सेवानिवृत्त आईएएस डीएस ढेसी हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन होंगे। दीपेंद्र सिंह ढेसी को 16 अगस्त शाम पांच बजे आयोग के चेयरमैन के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा निवास में उन्हें शपथ दिलाएंगे। 
सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 1982 बैच के आईएएस अधिकारी रहे ढेसी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले हैं। वह बीते तीस जून को ही हरियाणा के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। केंद्र में प्रतिनियुक्ति से लौटते ही उन्होंने मुख्य सचिव का पद संभाला था।
उनकी गिनती सीएम मनोहर लाल के विश्वासपात्रों में होती है। सेवानिवृत्ति के समय से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार उन्हें ऊंचे ओहदे से नवाजेगी। सरकार ने सीएम के करीबी ढेसी को विद्युत विनियामक आयोग में ऐडजस्ट किया है। वह पूर्व चेयरमैन जगजीत सिंह की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल जुलाई महीने में पूरा हो चुका है।

More videos

See All