गुजरात में सरदार सरोवर बांध का जलस्‍तर 131 मीटर, नदियां उफान पर

सरदार सरोवर बांध का जलस्‍तर पहली बार 131 मीटर पहुंचने के बाद बांध के 20 दरवाजे खोले गए हैं। वडोदरा, नर्मदा व भरुच जिलों को अलर्ट कर दिया है। तीसरे दौरे में मानसून के शानदार आगाज से प्रदेश के कई बांध लबालब और नदियां उफान मार रही हैं।
गुजरात की जीवनरेखा नर्मदा नहर पूरी तरह सरदार सरोवर बांध पर निर्भर है। बांध में पहली बार जलस्तर 131 मीटर के पार पहुंचा तो उसके स्‍वागत के लिए मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी व उपमुख्‍यमंती नितिन पटेल केवडिया पहुंचे। दोनों ने यहां डेम टॉप पर पहुंचकर नियंत्रण कक्ष से 20 दरवाजे खोलकर बांध से पानी छोड़ने का निरीक्षण किया। उसके बाद श्रीफल व चूंडडी भेंट कर मां नर्मदा के नीर का स्‍वागत किया। बांध में चार लाख क्‍यूसेक पानी की आवक है तथा दरवाजे खोलकर 50 हजार क्‍यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

More videos

See All