उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू 14 अगस्त को आयेंगे जयपुर

प्रदेश के मुख्य सचिव डी.बी गुप्ता ने गुरुवार को शासन सचिवालय में बैठक आयोजित कर उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू की आगामी जयपुर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने बताया कि उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू 14 अगस्त को जयपुर आएंगे और बिड़ला ऑडिटोरियम में पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैंरोसिंह शेखावत मेमोरियल लेक्चर एंड कॉन्फर लाइफ टाइम अचिवमेंट ऑनर इन पब्लिक सर्विसेज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। नायडू दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से राजभवन जाएंगे। उसके बाद सायं साढ़े चार बजे बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। 

उन्होंने यात्रा की तैयारियों से जुड़े सभी विभागों के दायित्व तय कर समुचित व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप राष्ट्रपति की एयरपोर्ट पर अगवानी करने, रास्ते को सुगम रखने, आवश्यक सुरक्षा उपाय करने, ऑडिटोरियम में बैठक व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया। 

बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव डॉ. राजेश शर्मा, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव, जेडीए सचिव अर्चना सिंह, नगर निगम मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीपी सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

 

More videos

See All