विधायक ने 180 से ज्यादा हलका वासियों की समस्याएं सुनीं

विधायक असीम गोयल ने आज अपने आवास पर जन सुनवाई में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए 180 से ज्यादा लोगों की समस्याओं को सुना। समस्याएं सुनने के उपरांत उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें। जन सुनवाई के दौरान गांव सांरग निवासी राजकुमार ने सड़क बनवाने, गांव गौरसिया निवासी अजमेर सिंह व अन्य लोगों ने गांव में क्यू शेल्टर एवं शेड बनवाने की गुहार लगाई। गांव अधोमाजरा संरपच की अध्यक्षता में आए लोगों ने सामुदायिक भवन बनवाने की मांग की। धूलकोट निवासी गुरबचन दास ने नालियां बनवाने बारे, बालापुर सरपंच ने ग्रामीणों की ओर से सामुदायिक भवन एवं अन्य विकास कार्यो के साथ-साथ बुढ़ापा पेंशन गांव में बटवाने बारे अपनी समस्याएं रखकर उनका समाधान करवाने का आग्रह किया। खुरचनपुर निवासी रामकरण व जसबीर सिंह ने गांव में क्यू शेल्टर बनवाने बारे तथा सरपंच सेगता निवासी नैब सिंह ने गांव में बुढ़ापा पेंशन गांव में बंटवाने बारे प्रार्थना पत्र देकर विधायक को अपनी समस्याओं बारे अवगत करवाया। विधायक ने सभी लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

More videos

See All