भरत सिंह सोलंकी बोले, कांग्रेस विधायकों को रिसोर्ट में रखने पर 80 लाख खर्च हुए

कांग्रेस के राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष व सांसद अहमद पटेल की राज्‍यसभा चुनाव में जीत को चुनौती देने वाली याचिका पर चल रही सुनवाई के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि पार्टी विधायकों को रिसोर्ट में रखने पर करीब 80 लाख रुपये खर्च हुए थे।
अगस्‍त 2017 में कांग्रेस विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका के चलते कांग्रेस ने पहले अपने 60 से अधिक विधायकों को आणंद के निजानंद रिसोर्ट में रखा, जिस पर करीब साढे ग्‍यारह लाख रुपये खर्च हुए। इसके बाद उन्‍हें बेंगलुरू की ईगलटन रिसोर्ट में ले जाया गया। यहां इन विधायकों के ठहरने पर कांग्रेस ने 68 लाख 26 हजार रुपये का खर्च हुआ। गुजरात उच्‍च न्‍यायालय की न्‍यायाधीश बेला त्रिवेदी के समक्ष अपने बयान में सोलंकी ने यह बताया।

More videos

See All