Article 370: सीएम भूपेश बघेल ने कहा- 'लगता है अब सबके खाते में आ जाएंगे 15 लाख रुपये'

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केन्द्र सरकार के कदम पर छत्तीसगढ़ में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने न्यूज 18 पर अनुच्छेद 370 हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग अलग केन्द्र शासित प्रदेश बनाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान बीजेपी सरकार के सबके खाते में 15 लाख रुपये डालने का मुद्दा छेड़ दिया.

न्यूज 18 छत्तीसगढ़ के सुशिक्षा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में बीते 7 अगस्त को शामिल होने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम बघेल ने कहा कि बीजेपी ने 2014 लोकसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र में इसको लेकर जनता से वायदा किया था. इसे अब नरेन्द्र मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में पूरा किया. अब लगता है कि 15 लाख रुपये सबके खाते में डालने के वायदे को भी बीजेपी सरकार पूरा करेगी. क्योंकि इसे तो अब तक सिर्फ जमुला ही समझा जा रहा था. लेकिन अब लगता है कि शायद सबके खाते में 15 लाख रुपये डाल दिया जाए.

More videos

See All