7 दिन पहले बैस से मिली थी सुषमा स्वराज, टिकट कटने पर कही थे ये बात

देश के समाजवादी आंदोलन से राजनीति में आई सुषमा स्वराज का छत्तीसगढ़ के तत्कालीन समाजवादी नेताओं से करीबी नाता था। सुषमा स्वराज 1977 में हरियाणा विधानसभा में विधायक चुनी गईं, उस समय जनता पार्टी से रायपुर ग्रामीण से रमेश वर्ल्यानी विधायक चुने गए थे। वर्ल्यानी ने बताया कि उस समय देशभर में चुने गए जनप्रतिनिधियों की समाजवादी विचारधारा के तहत ट्रेनिंग दी जाती थी। सुषमा स्वराज समाजवादी नेता जार्ज फार्नांडिज की करीबी थी।
उस समय विधायकों और सांसदों को संसदीय ज्ञान की ट्रेनिंग देने का जिम्मा मधु लिमये को दिया गया था। वर्ल्यानी ने बताया कि सुषमा स्वराज और उनकी ट्रेनिंग मधु लिमये के घर में एक ही बैच में हुई थी। सुषमा शुरू से ही अच्छी वक्ता थी और विचारधारा के प्रति समर्पित थी। रमेश वर्ल्यानी ने बताया कि 1980 में जब जनता पार्टी टूटी तो कुछ लोग भाजपा और कुछ लोग कांग्रेस के साथ जुड़कर राजनीति करने लगे।

More videos

See All