BJP विधायक ननकीराम कंवर का बयान- 'कांग्रेसी और नक्सलियों में कोई अंतर नहीं'

छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक ननकीराम कंवर ने कांग्रेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक ननकीराम कंवर ने कांग्रेसियों की तुलना नक्सलियों से कर दी है. इतना ही नहीं विधायक कंवर ने बस्तर के झीरमघाटी नरसंहार के पीछे भी कांग्रेसियों को ही वजह बताया है. विधायक के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आना तय माना जा रहा है.

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री व विधायक ननकीराम कंवर ने कहा कि कांग्रेसी और नक्सलियों में कोई अंतर नहीं है. कांग्रेस पार्टी में फूट के कारण ही झीरम घाटी कांड हुआ था. विधायक कंवर ने आईपीएस मुकेश गुप्ता के खिलाफ धीमी गति से चल रही जांच पर सवाल उठाए. कंवर ने कहा कि जिला बदर की तरह मुकेश गुप्ता को देश बदर कर देना चाहिए. मुकेश गुप्ता जैसे भ्रष्ट अफसरों को संरक्षण देने के कारण प्रदेश से बीजेपी की सरकार चली गई. बता दें कि ननकीराम कंवर ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ सीएम भूपेश बघेल से शिकायत की थी. विधायक कंवर ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग सरकार से की थी. जांच में इसको भी आधार बनाया गया है.

More videos

See All