हेल्थ केयर समिट में बोले रघुवर, स्वास्थ्य में लागू होगा सिंगल विंडो

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि स्वास्थ्य में सिंगल विंडो लागू होगा ताकि यहां निजी क्षेत्र में भी अधिक से अधिक हॉस्पिटल खुल सकें। वे गुरुवार को रांची के बीएनआर में आयोजित हेल्थकेयर समिट में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर 16 अगस्त को शहरी स्लम क्षेत्रों में अटल मुहल्ला क्लिनिक खोलने की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने अस्पताल खोलने के लिए जमीन की कीमत में 25 से 75 फीसद तक रियायत देने के सरकार के निर्णय की जानकारी देते हुए इसके लिए निजी क्षेत्रों से आगे आने का आह्वान भी किया। 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड के लिए प्रज्ञा केंद्रों द्वारा लिए जानेवाले 25 रुपये का शुल्क माफ करने की भी घोषणा की। यह शुल्क अब राज्य सरकार वहन करेगी। हेल्थकेयर समिट स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य पदाधिकारी आदि मौजूद हैं। समिट में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने झारखंड में स्वास्थ्य सुधारों की सराहना की।

More videos

See All