आर्टिकल 370 पर बोलकर बुरे फंसे राहुल गांधी, कपिल मिश्रा ने बताया ‘विश्व का सबसे छोटा सुसाइड नोट’

आम आदमी पार्टी से बर्खास्त नेता और विधायक कपिल मिश्रा ने आर्टिकल 370 में संशोधन पर राहुल गांधी के बयान को विश्व का सबसे छोटा सुसाइड नोट करार दिया है. दरअसल राहुल गांधी ने आर्टिकल 370 में संशोधन को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, वह संविधान का उल्लंघन है. और इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, ‘राष्ट्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर के एकतरफा टुकड़े नहीं किए जा सकते. इसके लिए संविधान को ताक पर रख कर चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में नहीं डाला जा सकता. देश लोगों से बनता है न कि जमीन और जमीन से. कार्यकारी शक्तियों का दुरुपयोग हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है.’ विधायक कपिल मिश्रा ने आर्टिकल 370 पर राहुल गांधी के बयान को सुसाइडल बताया है. इतना ही नहीं राहुल गांधी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनका ख़ूब मज़ाक बनाया जा रहा है.
शरद मिश्र नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘संविधान का उल्लंघन तब नहीं हुआ.
– जब कश्मीरी पंडितों के साथ अत्याचार हुआ, वो अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए?
– जब हमारी सेना पर पत्थर फेंके जा रहे थे?
– जब टुकड़े टुकड़े गैंग देश विरोधी नारे लगा रहा था?
– जब वहां के लोगों को केंद्र के लाभ नहीं मिल रहे?’
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस ने इसका विरोध कर 2024 लोकसभा चुनाव में भी अपनी हार पक्की कर ली है.

More videos

See All