जाकिर नगर आग : 5 मरे, 11 घायल, हादसे पर सीएम केजरीवाल ने कही ये बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ओखला के जाकिर नगर इलाके की एक चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इस दुखद हादसे की जांच के साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। 
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ''जाकिर नगर इलाके में लगी आग की घटना में लोगों की मौत की खबर सुन स्तब्ध हूं। मैं घटनास्थल पर पहुंचने वाला हूं। दिल्ली सरकार प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया करेगी। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।''  

आग लगने से पांच लोगों की मौत, 11 घायल
जानकारी के अनुसार, ओखला के जाकिर नगर में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 11 घायल हो गए। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पहले छह लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की जानकारी दी गई थी।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, सोमवार देर रात ढाई बजे उन्हें आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही आठ दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि 'इलेक्ट्रिक मीटर में शॉर्ट-सर्किट के कारण चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई, जिस पर सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर काबू पाया गया।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घटना में करीब सात कारों और 19 मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा है।

More videos

See All