370 पर संग्राम: राहुल बोले, संविधान का हुआ है उल्लंघन

संविधान के अनुच्‍छेद 370 में संशोधन पर राहुल गांधी ने आखिरकार प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने इसे ‘कार्यपालिका की शक्ति का दुरुपयोग’ कहा है. राहुल ने कहा है कि इस फैसले के राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर परिणाम होंगे. राहुल ने मंगलवार दोपहर ट्वीट किया, “जम्‍मू-कश्‍मीर को एकतरफा तोड़ देने से, निर्वाचित प्रतिनिधियों को जेल में डाल देने से और हमारे संविधान की अवहेलना से राष्‍ट्रीय एकीकरण नहीं होता. राष्‍ट्र उसके लोगों से बनता है, जमीन के टुकड़ों से नहीं. कार्यपालिका की शक्‍ति के इस दुरुपयोग के हमारी राष्‍ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव होंगे.”
केंद्र सरकार के इस फैसले का कांग्रेस संसद में भी पुरजोर विरोध कर रही है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा, “आप कहते हैं कि यह आतंरिक मामला है लेकिन इसे 1948 से यूएन देख रहा है. क्‍या यह एक आंतरिक मसला है? हमने शिमला समझौते और लाहौर घोषणा पर हस्‍ताक्षर किए हैं, क्‍या वह आंतरिक मामला है या द्विपक्षीय है?”

More videos

See All