खाद्य मंत्री बोले- इसी सीजन में मैनपाट में शुरू होगी चाय की खेती

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि मैनपाट में चाय की खेती इसी सीजन से शुरू की जाएगी, इसके लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है। पहले चरण में प्रयोग के तौर पर चाय की खेती की जाएगी। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो व्यवसायिक तौर पर मैनपाट में भी चाय की खेती शुरू कराई जाएगी।
पहाड़ी आलू और विदेशी फसल टाउ की खेती के लिए मशहूर मैनपाट सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा में आता है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत क्षेत्र से लगातार चौथी बार विधायक बने हैं। ऐसे में वे क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप विकास और निर्माण कायोर् के साथ क्षेत्रवासियों को आय उपार्जक गतिविधियों से जोड़ने में लगे हैं। सोमवार को नईदुनिया से चर्चा में खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि उन्हें जशपुर जिले का प्रभार मिला है। जशपुर जिले में व्यावसायिक तौर पर चाय की खेती की जा रही है, जो हम सभी के लिए बड़ी उपलब्धि है। पिछले दिनों जशपुर प्रवास के दौरान चाय की खेती का अवलोकन किया था, वहीं से विचार आया कि मैनपाट में भी चाय की खेती कराई जाएगी। जशपुर और मैनपाट का मौसम लगभग एक समान है।

More videos

See All