नगरीय निकाय चुनावों में उम्मीदवारों की तलाश करेगी BSP, रणनीति तैयार

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव होने हैं. इसके लिए राजनीति दलों ने रणनीति तय करनी शुरू कर दी है. बीजेपी कांग्रेस के अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और बहुजन समाज पार्टी ने भी निकाय चुनावों में परचम लहराने की योजना बनाई है. इसके लिए अलग अलग स्तरों पर बैठकों का दौर भी जारी है. निकाय व पंचायत चुनावों में बसपा हर जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी है.

इस बार के निकाय चुनावों में बसपा भी अपनी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. रायपुर में सोमवार को बसपा ने अपनी बैठक करके एक महीने के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली है. इसके लिए बसपा के प्रदेश प्रभारी दाऊराम रत्नाकर को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसको लेकर हर स्तर पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
 

More videos

See All