धारा 370 हटाने पर आडवाणी ने मोदी-शाह को दी बधाई, कहा- जनसंघ का संकल्प पूरा

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को धारा 370 के तहत मिलने वाले सभी विशेषाधिकार को वापस ले लिया है. मोदी सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक माना जा रहा है, कांग्रेस को छोड़कर विपक्ष की कई पार्टियां इस फैसले के समर्थन में हैं. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसे अपने संकल्प का फैसला बता रही है. पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के लौहपुरुष कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने भी मोदी सरकार को इस फैसले पर बधाई है.
लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने वाले केंद्र सरकार के फैसले का वह स्वागत करते हैं, देश की एकजुटता को मजबूत करने की ओर ये ऐतिहासिक फैसला है. आडवाणी ने लिखा कि अनुच्छेद 370 को हटाना का भाजपा के संकल्प में रहा है, जनसंघ के जमाने से ये हमारे संकल्प में है. उन्होंने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने लिखा कि वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शांति और विकास की प्रार्थना करते हैं.

More videos

See All