जानिए क्‍यों CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- ... तो मैं खुद भाजपा के लिए वोट मांगूंगा

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाने पर भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। 200 यूनिट खपत तक बिजली मुफ्त किए जाने पर धन्यवाद देने के लिए सीएम आवास पर उत्तम नगर से पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के लोगों ने हमारी फ्री बिजली और पानी की योजना को राजनीतिक स्टंट बताया। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव हैं तो आप भी स्टंट कर लो, आप क्यों नहीं करते?
बिजली-पानी के बिना नहीं रह सकता कोई
केजरीवाल ने कहा कि पानी-बिजली ऐसी चीजें हैं, जिनके बिना गरीब आदमी रह नहीं सकता। जैसे पानी के बिना जीना मुश्किल है वैसे ही बिजली के बिना भी। इसीलिए हमने 200 यूनिट फ्री की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी के पास पैसे नहीं हैं तो क्या वह बिजली इस्तेमाल नहीं करेगा? थोड़ी बिजली तो इस्तेमाल करेगा, अपने घर में एक पंखा चलाएगा, एक बल्ब जलाएगा और एक टीवी और फ्रिज भी चलाएगा। इसके लिए ही 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ किया है और 200 से 400 यूनिट तक हाफ किया है।

More videos

See All