ममता ने ग्रामीण बंगाल को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के ग्रामीण इलाकों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अब ठोस कचरा प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगी। ग्रामीण बंगाल के करीब 1.35 करोड़ घर ‘मिशन निर्मल बांग्ला’ योजना के दायरे में आते हैं। इस योजना का लक्ष्य सभी गांवों को दो अक्टूबर तक खुले में शौच से मुक्त घोषित करना है। ममता ने शुक्रवार रात ट्वीट किया कि ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रामीण बंगाल अब खुले में शौच से मुक्त है। भारत सरकार ने हमारी इस उपलब्धि की पुष्टि की है। स्वच्छ एवं हरित वातावरण और सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करने की दिशा में यह हमारा अभियान था।’

More videos

See All