गाय के नाम पर मारे जा रहे लोग, मॉब लिंचिंग के खिलाफ देश में बने कानून: शरद यादव

पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव दो दिवासी छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आए हैं. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व मध्यप्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल की याद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने शरद यादव रायपुर पहुंचे हैं. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शरद यादव ने कहा कि 11 महीने बिलासपुर जेल में रहा हूं. वर्तमान में देश की परिस्थितियां ठीक नहीं हैं.

शरद यादव ने थर्ड फ्रंट बनाने के सवाल पर कहा कि देश भर में गोलबंदी का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हुआ. कई मुद्दे थे एक साथ हो नहीं पाए. देश अंधेरे में चला गया है. जिस तरह के हालात हैं साथ मिलकर मुकबला करना होगा. आज धर्म और राजनीति को मिलाया जा रहा है. बेरोजगार, धंधा, कानून और महंगाई से निपटने के लिये संविधान है. देश में मॉब लिन्चिंग चल रही है. गाय के नाम पर लोगों को खड़े होकर 20 25 लोग मार रहे हैं.

मॉब लिचिंग के लिए देश में बनना चाहिए कानून
शरद यादव ने कहा कि मॉब लिंचिंग पर राजस्थान पर कानून बना है, देश में भी कानून बनना चाहिए. देश तबाह हो जाएगा यदि हमने एक साथ साम्प्रदायिक ताकतों का विरोध नहीं किया. यूपी के उन्नाव कांड पर शरद ने कहा कि बड़ी मुश्किल से बच्ची का बयान लिया गया.

More videos

See All