वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात, सीएम रुपाणी ने बुलाई बैठक, कठिनाइयों से निपटने के लिए लिया ये अहम फैसला

वड़ोदरा में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शहर में मूसलाधार बारिश की स्थिति की समीक्षा करने के लिए बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की और स्थानीय प्रशासन को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए दो आइएएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की।गौरतलब है कि गुजरात में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। बीते 12 घंटे के अंदर 442 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिसकी वजह से कई शहरों में पानी भर गया है। 
गौरतलब है कि गुजरात में पिछले चार दिन से मानसून पूरी तरह सक्रिय है। अहमदाबाद, वड़ोदरा, वलसाड़ नवसारी राजकोट, सूरत सहित विविध शहरों में भारी बारिश हो रही है। वडोदरा में बुधवार को केवल छह घंटे में 10 इंच बारिश होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 

More videos

See All