बैलेट पेपर से चुनाव की मांग पर आंदोलन के लिए विपक्ष को एकजुट करने में जुटे राज ठाकरे, ममता से भी की मुलाकात

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मुहिम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. राज्य सचिवालय नबान्न में हुई इस बैठक के बाद राज ठाकरे ने कहा कि विश्व के किसी भी विकसित देश में इवीएम का इस्तेमाल नहीं होता. देश में लोकतंत्र लौटाने के लिए उनका यह आंदोलन है और इस आंदोलन में वह एकसाथ लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि देश में इवीएम और वीवीपैट के खिलाफ माहौल बन रहा है. दुनिया में इसका  इस्तेमाल और कहीं नहीं हो रहा. भारत में भी भविष्य में होने वाले चुनाव में  वह इवीएम के  बदले बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. ठाकरे ने बताया कि न केवल ममता बनर्जी बल्कि इससे पहले इस विषय में वह यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं. वह भी उनके साथ हैं. दूसरे विरोधी नेताओं के साथ मिलकर वह इस आंदोलन में साथ आने के लिए आग्रह करेंगे.

More videos

See All