मोदी भक्त ने नहीं ली गैर-हिन्दू से डिलीवरी, जोमैटो ने कहा खाने का कोई मज़हब नहीं

देश के अंदर फ़ैल रहे नफ़रत के बीच अब एक व्यक्ति ने जोमैटो से इसलिए अपना आर्डर कैंसिल कर दिया क्योंकि खाना डिलीवरी करने वाला व्यक्ति गैर-हिन्दू था. मध्यप्रदेश के जबलपुर का रहने वाला पंडित अमित शुक्ल ने जोमैटो से खाना ऑनलाइन आर्डर किया और जब उसे पता चला कि खाना डिलीवरी करने आ रहा व्यक्ति गैर-हिन्दू है, तो उसने जोमैटो से कहा कि वे डिलीवरी के लिए किसी हिन्दू को भेजें या फिर आर्डर कैंसिल कर के रिफंड दे दें. 
जोमैटो ने शुक्ल को मुंहतोड़ जवाब देते हुए न तो डिलीवरीमैन को बदला और न ही आर्डर कैंसिल के एवज में पैसा वापस किया. शुक्ल को फटकार लगाते हुए जोमैटो ने ट्वीट कर कहा कि खाने का कोई मजहब नहीं होता है. 
आपको बता दें अमित ट्विटर के प्रोफाइल में लिखता है कि उसके पास एमबीए डिग्री है. अब ट्विटर के यूजर उसकी डिग्री पर सवाल उठा रहे हैं. कई लोगों  जोमैटो की तारीफ़ करते हुए अमित की सोच को घटिया बता रहे हैं. 
अमित शुक्ल की ट्विटर प्रोफाइल को देखने से पता चलता है कि वो भाजपा और मोदी समर्थक है. इसके अलावा वो खुद को प्राउड हिंदू भी कहता है.   

More videos

See All