पूर्व सीएम माधव सिंह सोलंकी बोले, गुजरात कांग्रेस में बदलाव की जरूरत

 गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री माधव सिंह सोलंकी ने भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पार्टी अध्‍यक्ष बनाने की वकालत की है। सोलंकी ने गुजरात नेतृत्‍व को अक्षम बताते हुए इसमें बदलाव की इच्‍छा जताई।
गांधीनगर में मंगलवार को अपने 94वें जन्‍म‍ दिन पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्‍यमंत्री व पूर्व विदेश मंत्री सोलंकी ने कहा कि नेता ऐसा होना चाहिए, जिसका प्रभाव पूरे देश पर पड़ता हो। प्रियंका गांधी अपने स्‍वभाव व व्‍यवहार से सबको पसंद है। अभी तक के अनुभव से प्रियंका को जनता का अच्‍छा प्रतिभाव मिल रहा है और वे भी निश्‍चित तौर पर पार्टी अध्‍यक्ष बन सकती हैं। उन्‍होंने अपने जमाने को याद करते हुए कहा कि तब इं‍दिरा गांधी का जबरदस्‍त प्रभाव था, राजनीति व प्रशासन में ऊपर से नीचे तक जुड़ाव अच्‍छा था। इसीलिए इं‍दिरा गांधी के समक्ष जो भी मांग या समस्‍या आती वे तुरंत उसे हल करा देती थी, तभी उस समय गुजरात में कई बड़ी व अच्‍छी योजनाएं ला सके।

More videos

See All