उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर चल रहे 'फर्जी आदेशों' की CBI जांच की मांग की

 
सोशल मीडिया में चल रहे 'आदेशों' की 'खबरों' को जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने फर्जी बताया. उनके बयान पर टिप्पणी करते हुए सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को 'फर्जी आदेशों' के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की. 
सोशल मीडिया पर ऐसा प्रसारित किया जा रहा है कि राज्य के संबंध में सरकारी अधिकारियों ने कुछ आदेश दिए हैं. इसके बारे में मलिक ने पत्रकारों से कहा, 'ये आदेश अवैध हैं और राज्य में सब कुछ ठीक और सामान्य है.'

More videos

See All