झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं कई महत्‍वपूर्ण फैसले

मुख्‍यमंत्री रघुवर दास की अगुआई में मंगलवार काे राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें एक दर्जन से अधिक प्रस्‍तावों पर स्‍वीकृति दिए जाने की उम्‍मीद है। कैबिनेट में कृषि आशीर्वाद योजना, कुछ खनन पट्टा पर भी फैसला हो सकता है बताया गया कि अगले तीन महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य सरकार इस मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ महत्‍वपूर्ण फैसले ले सकती है।

बहरहाल सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप फैसलों को लागू करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पिछले कैबिनेट में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 फीसद आरक्षण का लाभ चालू सत्र (2019-20) से दिए जाने पर सहमति बनी थी। राज्य कैबिनेट मंगलवार की बैठक में सड़क, ग्रामीण विकास, उद्योग आदि विभागों से जुड़े 12 से अधिक प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा सकती है। किसानों के साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1), पिछड़ा वर्ग (अनुसूचित-2) वर्गों के लिए भी कुछ घोषणाएं की जा सकती हैं।

More videos

See All