जानिए क्यों संगठन मजबूत करने में जुटी कांग्रेस की कोशिशों को बीजेपी ने बताया अपनी नकल

बीजेपी की चुनावी रणनीति से बुरी तरह और बार-बार मार खा चुकी कांग्रेस अब अपने विरोधी की ही रणनीति अपनाने जा रही है. उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने का जो प्लान तैयार किया है बीजेपी के नेता उसे अपनी नकल क़रार दे रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के नेताओं को यह उम्मीद बंधी है कि इससे पार्टी का खोया हुआ आधार फिर पाया जा सकेगा.
लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हुई करारी हार के बाद कांग्रेस इससे निकलने की जद्दोजहद में है और इसके लिए कांग्रेस नेता जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं. यही नहीं कांग्रेस संगठन ने तय कर लिया है कि बूथों पर अध्यक्ष के साथ कमेटी बनेगी और कमेटी को ज़िला स्तरीय पदाधिकारी मॉनीटर करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश कहती हैं कि जो संगठन में पद दिखाने के लिए नहीं हैं. जो पदाधिकारी मॉनीटरिंग में नाकाम होंगे उन्हें पदों से हटाने का भी फरमान सुनाया जा सकता है. कांग्रेस में ऐसी सख़्ती बहुत समय बाद दिखी है.

More videos

See All