स्कूल की करोड़ों की जमीन बेचने की हो रही साजिश : कैप्टन अजय

पिछले काफी समय से चले रहे शहर के मॉडल टाउन स्थित शिशुशाला स्कूल विवाद को लेकर हरिज्ञान एजुकेशन सोसायटी के सदस्यों की मीटिंग रविवार को स्कूल परिसर में हुई, जिसमें सदस्य व पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव भी मौजूद थे। बैठक में उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब सचिव सूर्यकांत सैनी ने सोसायटी के अध्यक्ष कर्नल रणबीर सिंह द्वारा बुलाई गई बैठक को अंवैधानिक बताया। बैठक में सोसायटी के सदस्य कै. अजय यादव ने कहा कि स्कूल के कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए वोटिंग और प्रस्ताव पास करने की कोशिश की गई है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल की करोड़ों की जमीन को बेचने की कोशिश की जा रही है। यह ट्रस्ट की जमीन है, इसको बेचने का अधिकार किसी को नहीं है। इस स्कूल को बचाने के लिए जन आंदोलन भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।

More videos

See All