हर व्यक्ति को मिलेगा मुफ्त इलाज, सरकार जल्द लेने जा रही है फैसलाः सिद्धू

पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए फार्मेसी अफसरों का सहयोग जरूरी है। यह बात पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शनिवार को कही। वह फार्मासिस्टों से फार्मेसी अफसर बनने पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इसमें पंजाब राज्य फार्मेसी अफसर एसोसिएशन की ओर से सरकार के कदम पर खुशी जाहिर की गई। इस दौरान विधायक परमिंदर सिंह पिंकी, डायरेक्टर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण डॉ. जसपाल कौर को सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सिद्धू ने कहा कि पद के साथ जिम्मेदारी भी मिलती है। मुझे उम्मीद है कि फार्मेसी अफसर अपनी ड्यूटी को तनदेही से निभाएंगे और पंजाब सरकार की ओर से दिए गए पद के साथ पूरा इंसाफ करते हुए नशों पर काबू पाने में सफल होंगे।

More videos

See All