गुजरात विधानसभा ने एक दिन की सबसे लंबी बैठक का 1993 का अपना रिकार्ड तोड़ा

चौदहवीं गुजरात विधानसभा ने एक दिन की सबसे लंबी बैठक के 1993 के अपने ही रिकार्ड को तोड़ दिया। शुक्रवार-शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही 12 घंटे और नौ मिनट से अधिक समय चली।इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष की घोषणा के बाद विधायकों और अधिकारियों ने "ऐतिहासिक" घटना का उत्सव मनाया।

शनिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, "चौथे सत्र का अंतिम दिन गुजरात विधानसभा के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि इसकी कार्यवाही 12 घंटे और नौ मिनट से अधक समय तक चली और इससे छह जनवरी 1993 का उसका रिकार्ड टूट गया।" 

More videos

See All