ममता बनर्जी ने दी वाम दलों को भाजपा विरोधी एक कार्यक्रम के लिए अपनी मंजूरी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वाम दलों को भाजपा विरोधी एक कार्यक्रम के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इससे पहले ममता पर भाजपा की कई रैलियों को नामंजूर करने का आरोप लगता रहा है। लेकिन ममता द्वारा सरकारी ऑडिटोरियम को भाजपा विरोधी कार्यक्रम के लिए मंजूरी देने से यह तो तय है कि भाजपा इसका आक्रामक विरोध दिखाने वाली है। बंगाल में भाजपा अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने के लिए कई प्रयास कर रही है।
ऐसे में ममता को अपना किला भी बचाना है तो अब विरोधी दल पर अपनी नरमी दिखाकर ममता कूटनीतिक चाल से भाजपा को पछाड़ना चाहती हैं। याद दिला दें कि सितंबर 2017 में ममता सरकार ने नेताजी इंडोर स्टेडियम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बैठक की अनुमति से इनकार करते हुए कहा था कि यह पहले से ही बुक है। वहीं, अक्टूबर 2016 में सरकार ने आरएसएस के एक कार्यक्रम की बुकिंग रद्द कर दी थी, जहां मोहन भागवत मुख्य वक्ता थे।

More videos

See All