जबरन रिटायर किए गए अधिकारियों की सरकार ने मांगी रिपोर्ट, 50 साल में दे दी गई थी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान जबरिया सेवानिवृत्त किए गए अधिकारियों-कर्मचारियों की रिपोर्ट मांगी है. बीजेपी सरकार ने इन अधिकारियों-कर्मचारियों जिनकी 20 साल की सेवा या 50 वर्ष की आयु पूरी हो गई है, अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी. 
मालूम हो कि सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा की थी कि 20 साल की सेवा या 50 वर्ष की आयु को आधार बनाकर जिन कर्मचारियों को रिटायर किया गया है, सरकार उसकी समीक्षा कराएगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से सेवानिवृत्त किए गए स्टाफ की लिस्ट भेजने कहा है. विभाग के एसीएस, पीएस, सेक्रेटरी और स्पेशल सेक्रेटरी से कहा गया है कि वे छानबीन समिति की अनुशंसा पर सेवानिवृत्त किए गए अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी भेजे.

More videos

See All