राहुल गांधी के बारे में अपशब्द कहने पर सुब्रमण्यम स्वामी पर मुकदमा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में आउटलुक मैगजीन में अपशब्द कहने के मामले में कांग्रेसी नेता विशाल राठौर ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार की न्यायालय में वाद दायर किया है।
कांग्रेस पार्टी के एससी विभाग हरिद्वार के पूर्व लोकसभा प्रभारी विशाल राठौर ने कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी ने आउटलुक मैगजीन में दिए इंटरव्यू में राहुल गांधी के बारे में अपशब्द कहा है। जिससे पार्टी की छवि खराब हुई है। उक्त टिप्पणी के कारण वह और हरिद्वार जनपद के समस्त पार्टी पदाधिकारी स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने पार्टी की छवि खराब व प्रतिष्ठा धूमिल करने पर सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्वालापुर कोतवाली में 8 जुलाई 2019 को प्रार्थना पत्र दिया था। ज्वालापुर कोतवाली की ओर से कोई कार्रवाई ना करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विशाल राठौर ने न्यायालय से सुब्रमण्यम स्वामी को अदालत में तलब कर दंडित करने की प्रार्थना की है। न्यायालय ने परिवाद को सुनवाई दर्ज कर लिया है।
 

More videos

See All