Talcher Coal Mine Accident: नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को एमसीएल के तालचेर स्थित भरतपुर कोयला खदान हादसे में मारे गए चार कर्मचारियों के परिजनों को परिवार को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि बुधवार शाम को एक श्रमिक का शव बरामद हुआ था, जबकि आज अन्य तीन श्रमिकों के शव बरामद किए गए हैं। अभी भी सुपरवाइजर रश्मिरंजन बेहेरा, सुरक्षा गार्ड रमेश दास के दबे होने की संभावना जताई गई है। मंगलवार रात करीबन 10 बजे भरतपुर कोयला खदान में एक कोयले का ढेर अचानक ढह गया, जिसमें चार से अधिक श्रमिकों के साथ एकाधिक गाड़ी, कोयला उठाने वाला यंत्र दब गया था। नौ सदस्यीय टीम राहत कार्य में जुटी थी।

More videos

See All