HARIYANA MANESAR LAND SCAM: ईडी ने की 68 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा की मुश्किले बढती जा रही है। हरियाणा की मानेसर जमीन घोटाले में जांच करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 68 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि यह छापेमारी धन शोधन के आरोप में हुई है। ईडी ने 2016 में जमीन घोटाले का मामला दर्ज किया था, जिसकी वह जांच कर रही है। ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दर्ज एक मामले के आधार पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य लोगों पर धन शोधन का मामला दर्ज किया था। ईडी ने गुरुवार को हुड्डा से रातभर पूछताछ की थी।

More videos

See All