नरेगा के कामों का ऑडिट करायेंगे - सचिन पायलट

प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गुरुवार को मनरेगा श्रमिकों से संवाद किया । जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में पायलट ने कहा कि संवाद लोकतांत्रिक मूलभूत भावना का प्रतीक है इसी तरह सरकार ,जनता अधिकारियों का आपस में संवाद करना अनिवार्य है ।संवाद के कारण आज आप खुले भाग में अपने नरेगा के अनुभव बता रहे है । 

उन्होंने कहा कि जब नरेगा पहली बार आया था उससे पहले दुनिया के किसी मुल्क में रोजगार की गारन्टी नही थीं। नरेगा की सोच देश से जुडी है की गरीब लोगों को आर्थिक मदद के साथ न्याय भी देना है । उन्होंने कहा कि महिलाओं को धन्यवाद देना चाहूँगा की नरेगा के माध्यम से आत्मविश्वास उत्पन्न हो रहा है और महिलाओ ने अपने आप को अपनी जगह पर स्थापित किया है। उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा की सोशल ऑडिट का प्रावधान लाकर नरेगा के कामों का ऑडिट करायेंगे।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपने दो दिनों में जो मुद्दे बताये है उन पर विचार करेंगे।कमी को ढूढ़ना, समाधान करना ,पारदर्शिता से स्वीकार करना सबकी जिम्मेदारी है।नरेगा में जो भी कमी है उसका न्यायपूर्ण समाधान करेंगे।

More videos

See All