आज से दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की बेरुखी देखने को मिल रही है. यहां सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई. सूबे में मॉनसून को दस्तक दिए हुए 20 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन कई इलाके अब भी सूखे हैं. इससे धान की रोपाई पर खासा असर पड़ा है. हालांकि, अब मौसम विभाग ने 25 और 26 जुलाई के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य भर में 27 जुलाई तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है. प्रदेश के कई इलाकों में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. 24 जुलाई को एक-दो स्थानों पर बारिश का अनुमान है और ऊंचाई वाले इलाकों पर बारिश होगी. शिमला में बीते तीन दिन से बारिश नहीं हुई है.

More videos

See All