EVM नहीं, बैलट पेपर पर हों पच्छाद और धर्मशाला उपचुनाव: कांग्रेस

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई दो विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इन उपचुनाव को कांग्रेस पार्टी बैलेट पेपर पर करवाने की मांग करेगी. हिमाचल के सिरमौर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने नाहन में भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव को बैलेट पेपर से करवाने की मांग करेगी, ताकि चुनाव प्रत्यक्ष चुनाव हो सकें. राठौर ने कहा कि सभी दल बैलेट पेपर से चुनाव करवाने के लिए तैयार हैं. केवल बीजेपी ऐसी पार्टी है, जो बैलेट पेपर से चुनाव नहीं करवाना चाहती. उन्होंने उपचुनाव में जीत का दावा किया. हालांकि, कहा कि कांग्रेस भली-भांति जानती है कि इन चुनाव में बीजेपी सत्ताबल का उपयोग करेगी.

More videos

See All