मोदी सरकार ने नौकरशाही में किया बड़ा फेरबदल, ऊर्जा मंत्रालय भेजे गए सुभाष चंद्र गर्ग

नरेंद्र मोदी सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है. मौजूदा वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग का तबादला ऊर्जा मंत्रालय में कर दिया है. सुभाष चंद्र गर्ग आर्थिक मामलों के विभाग के भी सचिव थे. वहीं, निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) के वर्तमान सचिव अतानु चक्रवर्ती आर्थिक मामलों के विभाग के नए सचिव होंगे.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अब अजय कुमार भल्ला की जगह सुभाष चंद्र गर्ग बतौर ऊर्जा सचिव कार्यभार संभालेंगे. भल्ला को गृह मंत्रालय में ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) नियुक्त किया गया है. इस फेरबदल को गर्ग के लिए निर्वासन के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि वित्त सचिव का पद नौकरशाही में बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है और आमतौर पर यह पद मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ अधिकारी को दिया जाता है.
हालांकि यह कोई आश्चर्यजनक कदम नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने कोई पहली बार ऐसे फेरबदल नहीं किए हैं. पहली बार 2014 में मोदी के सत्ता में आने पर सरकार ने तत्कालीन वित्त सचिव अरविंद मायाराम का तबादला पर्यटन विभाग में कर दिया था.  

More videos

See All