इन राज्यों में इसलिए मंडराया खेती पर संकट, सरकार ने तैयार किया प्लान!

इस साल कम बारिश से सूखे जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. सांसद खेती-किसानी को लेकर चिंतित हैं, इसलिए सूखे के दुष्प्रभाव को लेकर संसद में लगातार सरकार से सवाल कर रहे हैं. क्योंकि देश में सामान्य से 33 फीसदी तक कम बारिश हुई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मणिपुर, चंडीगढ़, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में स्थिति ज्यादा खराब है. दिल्ली में सामान्य से 89 फीसदी कम बारिश हुई है. राष्ट्रीय राजधानी कम बारिश के मामले में देश में सबसे ऊपर है. इनमें से ज्यादातर राज्य कृषि पर आधारित हैं, जहां के किसान कम बारिश से परेशान हैं. जल शक्ति राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने बताया कि जलाशय भंडारण स्थिति के आधार पर केंद्रीय जल आयोग ने मई से जुलाई 2019 के दौरान 11 राज्य सरकारों-आंध्र प्रदेश, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को उनके राज्य में उपलब्ध पानी के विवेकपूर्ण इस्तेमाल की एडवाइजरी जारी की है. केरल में इस साल मानसून देर से आया. सामान्य तौर पर 1 जून को आता है, लेकिन 8 जून को शुरू हुआ. अरब सागर में 'वायु' नामक चक्रवाती तूफान के कारण मानसून के आगे बढ़ने में देरी हुई.

More videos

See All