केंद्रीय वित्त आयोग का आज से छत्तीसगढ़ में डेरा

पंद्रहवें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां आ रही है। टीम 25 जुलाई तक यहां रहेगी और इस दौरान राज्य में चल रही विकास मूलक गतिविधियों का जायजा लेगी। अफसरों के अनुसार 15वें वित्त आयोग के दल में अध्यक्ष एनके सिंह, सदस्य अजय नारायण झा, डॉ. अनूप सिंह, डॉ.अशोक लाहिड़ी, डॉ. रमेश चंद्र, अरविंद मेहता शामिल हैं।
तीन दिन के इस दौरे में आयोग के सदस्य राज्य की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक, राजनैतिक आदि परिदृश्यों की जानकारी लेंगे। साथ ही राज्य के विकास में रुकावट या बाधा बन रहे तथ्यों से भी अवगत होंगे। केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्यों को गृह विभाग द्वारा राज्य की नक्सली समस्या और उससे जुड़े विभिन्न् तथ्यों के विषय में बताया जाएगा।

More videos

See All