बगावत रोकने के लिए महबूबा मुफ्ती ने भंग की राजनीतिक मामलों की कमेटी

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को एक अहम फैसले में पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) को भंग कर दिया। हाल ही में पीडीपी के कई पूर्व विधायकों व वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने के चलते पार्टी में बढ़ती बगावत को रोकने के प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया है। 28 जुलाई को पीडीपी अपना 20 वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। 
हालांकि पीडीपी प्रवक्ता के अनुसार राजनीतिक मामलों की कमेटी का निकट भविष्य में पुनर्गठन किया जाएगा। पार्टी की 11 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की कमेटी में अध्यक्ष के अलावा मुजफ्फर हुसैन बेग, मोहम्मद सरताज मदनी, अब्दुल रहमान वीरी, महबूब बेग, निजामुद्दीन भट्ट, मोहम्मद दिलावर मीर, त्रिलोक सिंह बाजवा, चौधरी जुल्फकार अली, गुलाम नबी लोन और फिरदौस टाक शामिल थे। 

More videos

See All